सिरसा। जिला प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में और आसपास लगे कर्फ्यू में रविवार सुबह पांच घंटे के लिए ढील दी है। यहां 24 अगस्त को कर्फ्यू लगाया गया था। क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप, दुकानों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी गई है।
डेरा मुख्यालय के पास बेगु इलाका निवासी सुरेन्द्र सोनी ने बताया, 'कर्फ्यू लगने के कारण मैं बृहस्पतिवार रात से ही अपने घर के जरूरी सामान नहीं खरीद पा रहा था। मैं आज सभी जरूरी चीजें पर्याप्त मात्रा में खरीदूंगा।