थानाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि रेलिंग में करंट की सूचना पर तुंरत समीप के ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में ट्रांसफार्मर के आसपास पानी भरने से रेलिंग में अर्थिंग बन गई। इससे कई श्रद्धालुओं को करंट के झटके लगने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि टोड़ाभीम विद्युत निगम के अधिकारियों को सूचना देकर सप्लाई बंद करा दिया तथा विद्युत लाइन को दुरुस्त कराया जा रहा है। (वार्ता)