सहारनपुर। उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक घुड़चढ़ी कार्यक्रम के दौरान एक युवक की सांप के काटने से मौत हो गई। दरअसल युवक को नाचना उस समय भारी पड़ गया, जब उसने एक सांप को अपने गले मे डाल लिया और सांप ने युवक को डस लिया। जिससे युवक की मौत हो गई।
मौके पर मौजूद दुल्हे सुधीर के दोस्त संजीव (19) ने जैसे ही नाग को वहां देखा तो उसने तुरन्त ही नाग को गले में डालकर नाचना शुरू कर दिया। नाचते हुए एक बार यह नाग संजीव के गले से नीचे भी गिर गया, लेकिन संजीव ने उसे फिर से उठाकर अपने गले मे डाल लिया और नाचने लगा।