पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले में बुधवार को सरयू नदी के किनारे दर्जनों शव तैरते हुए पाए गए। माना जा रहा है कि ये शव कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की हो सकती है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जहां से लाशें मिल रही है वह स्थान जिला मुख्यालय से मात्र 30 किलोमीटर दूर है। पीने का पानी भी इसी नदी से ही पानी लिया जाता है। ऐसे में लोगों को हर सता रहा है कि पानी दूषित होने से संक्रमण और तेजी से फैल सकता है।
गौरतलब है कि केंद्र ने रविवार को उत्तर प्रदेश एवं बिहार को निर्देश दिया कि शवों को गंगा और इसकी सहायक नदियों में फेंकने पर रोक लगाई जाए तथा उनके सुरक्षित एवं सम्मानजनक अंतिम संस्कार पर जोर दिया जाए।