राजस्थान के कोटा में एक अस्पताल में 48 घंटों में 10 बच्चों की मौत का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। खबरों के अनुसार कोटा के सबसे बड़े मातृ एवं शिशु जेके लोन अस्पताल में पिछले 2 दिन में 10 बच्चों की मौत हो गई। ये सभी बच्चे एनआईसीयू में भर्ती थे। खबरों के अनुसार अस्पताल में महीनेभर में 75 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई।
बैरवा के मुताबिक जिन 10 बच्चों की मौत हुई है, उसमें 5 न्यू बोर्न बेबी हैं, जिनको जन्म लेते ही परेशानी हो गई थी। 5 बड़े बच्चे हैं। इनमें 3 बच्चे दूसरे निजी अस्पतालों से रेफर होकर आए थे। जेके लोन अस्पताल कोटा संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल होने की वजह से यहां पर आसपास के जिलों के मध्यप्रदेश तक बच्चे इसमें आते हैं।