एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि 4 सदस्यीय समिति अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। हालांकि किराया बढ़ाया जाना है या नहीं, इस बारे में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे।
फिलहाल ऑटोरिक्शा का पहले 2 किलोमीटर का किराया 25 रुपए और उसके बाद प्रति किलोमीटर किराया 8 रुपए निर्धारित है, वहीं काली-पीली टैक्सियों में यात्रा के लिए पहले 1 किलोमीटर का किराया 25 रुपए और फिर एसी टैक्सियों में प्रति किलोमीटर किराया 16 रुपए वहीं बिना एसी वाली टैक्सियों में किराया 14 रुपए प्रति किलोमीटर होता है।
दिल्ली की सड़कों पर फिलहाल करीब 80,000 ऑटोरिक्शा और 12,000 काली-पीली टैक्सियां हैं। दिल्ली ऑटोरिक्शा संघ और दिल्ली प्रदेश टैक्सी संघ के महासचिव राजेन्द्र सोनी ने कहा कि मई 2013 के बाद से सीएनजी, वाहन के पुर्जों, बीमा और श्रम लागत के दाम बढ़े हैं।