दिल्ली में एटीएम से डेढ़ करोड़ रुपए की लूट

शनिवार, 29 नवंबर 2014 (12:15 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के कमला नगर स्थित सिटी बैंक के एटीएम से बदमाशों ने डेढ़ करोड़ रुपए लूट लिए हैं। यह घटना उस वक्त हुई जब एटीएम में रुपए भरने के लिए एक गाड़ी आई थी।
बताया जाता है कि दिल्ली में कमलानगर में सिटी बैंक के ATM में पैसे डालते वक्त 1.5 करोड़ की लूट। गार्ड को गोली मारकर लुटेरों ने किया घायल।  बताया जाता है कि घायल गार्ड की अस्पताल में मौत हो गई है।

दिनदहाड़े डीयू के नॉर्थ कैंपस के पास स्थित कमला नगर के एक एटीएम के कैश वैन से डेढ़ करोड़ से अधिक रुपए लूट लिए गए।  काली पल्सल बाइक से आए थे जो बदमाश और आते ही उन्होंने कैश वैन के गार्ड को गोली मार दी। गंभीर रूप से जख्मी गार्ड को एम्स में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। 
 
यह घटना कमला नगर स्थित सिटी बैंक के एटीएम में हुई। दिन दहाड़े जिस तरह बेखौफ होकर लुटेरे ने इस वारदात को अंजाम दिया उससे राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। 
 
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में साउथ दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े ICICI बैंक की 5 करोड़ रुपयों से भरी एटीएम वैन लूट ली थी। बदमाशों ने विरोध करने पर गार्ड को गोली मार दी थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें