पुलिस के मुताबिक, आरोपी बिलाल गनी और उसके साथी मोहम्मद समीर (18), सोहेल (23), मोहम्मद जुनैद (23) और अदनान (19) भजनपुरा के उत्तरी घोंडा में पार्टी कर रहे थे। रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर वे सभी दो स्कूटरों पर सवार होने वहां से निकल गए।
टिर्की ने बताया कि वे बीच में कई जगहों पर रुके भी और फिर एक संकरी गली में जाने लगे। इस गली से दो मोटरसाइकिल एक साथ नहीं गुजर सकती। दूसरी तरफ से गिल और सिंह आ रहे थे। रास्ता देने को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई। इस पर गनी और उसके साथी आक्रामक हो गए तभी जुनैद ने सिंह को थप्पड़ मार दिया। टिर्की ने बताया इसी दौरान समीर ने उनके सिर पर गोली मार दी।
पुलिस के मुताबिक, भजनपुरा में वेल्डिंग की दुकान पर काम करने वाला गनी रविवार को ही 18 वर्ष का हुआ है। वह 2022 में भजनपुरा में एक हत्या और एक डकैती मामले में भी आरोपी रहा है। पुलिस ने बताया कि उस समय नाबालिग होने के कारण वह बाल संप्रेक्षण गृह से बाहर आ गया। (भाषा)