पपीता, बकरी के दूध से ठीक नहीं होता डेंगू

शनिवार, 26 सितम्बर 2015 (18:19 IST)
दिल्ली समेत पूरे देश में डेंगू ने हाहाकार मचा रखा है। हाल ही में योग गुरू बाबा रामदेव ने डेंगू की दवा लोगों को सुझाई थी। उन्होंने कहा था कि गिलोय एलो वीरा और पपीता के इस्तेमाल से डेंगू रोग को ठीक किया जा सकता है।
अब जाकर एम्स के विशेषज्ञों ने बताया है कि इसके कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं जो यह सिद्ध करे कि ये औषधियां या बकरी का दूध डेंगू से लड़ने में मददगार साबित होते हैं। विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी कि इस तरह के झांसे में ना आएं। 
 
उन्होंने आगे कहा अगर ये औषधियां ब्लेड प्लेटों को भी बढ़ाने में मददगार साबित होती हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि इससे डेंगू सही हो जाएगा। 
 
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली में डेंगू के कारण लगभग 21 लोगों की मौत हो चुकी है और राजधानी में 3,000 लोग इससे प्रभावित हैं।       

वेबदुनिया पर पढ़ें