दिल्ली के सदर बाजार इलाके में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। वह पकड़ से बचने के लिए बेहद गंदा तरीका अपनाता था। दीपक नाम का यह चोर जब भी उसे लगता कि पुलिस या कोई उसे पकड़ लेगा तो वह अपनी पैंट में ही पॉटी कर लेता था। बदबू के कारण लोग उसके करीब जाने से बचते और इसी मौके का फायदा उठाकर वह भाग जाता था।