सोना 3,020 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा : कोटक सिक्योरिटीज में एवीपी-जिंस शोध कायनात चैनवाला ने कहा कि अमेरिकी शुल्क की अगली लहर के अधिक केंद्रित होने के संकेतों से व्यापारियों को राहत मिलने से सोना 3,020 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा है जिससे व्यापक व्यापार युद्ध की आशंका कम हो गई है। चैनवाला ने कहा कि हालांकि सर्राफा की कीमतों में तेज गिरावट सीमित रह सकती है, क्योंकि भू-राजनीतिक जोखिम बने हुए हैं। इजराइल, लेबनान के पास सैन्य अभ्यास और उत्तरी गाजा में निकासी की योजना बना रहा है।(भाषा)