मोबाइल के नाम पर बेच रहे थे साबुन, फर्जी कॉल सेंटर इस तरह लगाते थे लोगों को चूना

बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (13:05 IST)
नई दिल्‍ली। दिल्‍ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों को फर्जी कॉल सेंटर के जरिये कम पैसे में मोबाइल का लालच देकर लोगों से ऑर्डर लेकर उन्‍हें इसके बदले साबुन भिजवा देता था। पुलिस ने इस गिरोह के 53 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
डिप्‍टी पुलिस कमिश्‍नर प्रणव तायल के अनुसार आरोपी 2 अवैध कॉल सेंटर चलाते थे, जहां से वे खुद को डाक विभाग का अधिकारी बताकर लोगों को फोन मिलाते थे। इस कॉल सेंटर का सरगना डाक विभाग का एक कर्मचारी था। रैकेट ने कई राज्यों में लोगों को अपना शिकार बनाया। 
 

#DelhiPoliceUpdates#DelhiPolice Cyber Cell, Rohini busted a #FakeCallCentre which lured customers on the pretext of offering Vivo & Redmi mobile phones at cheap prices but delivered other cheap items. 53 persons including 46 women & 07 men were nabbed. @dcprohinidelhi pic.twitter.com/lKm3Fss64W

— #DilKiPolice Delhi Police (@DelhiPolice) October 26, 2021
पुलिस के अनुसार यह गिरोह लोगों को यह लालच देता था कि बेहद कम समय के लिए ऑफर जारी किया गया है कि लोगों को 18000 रुपए के दो मोबाइल फोन महज 4500 रुपए में मिलेंगे। लोगों को भारतीय डाक के जरिये मोबाइल और अन्‍य चीजें पहुंचाता था। इसके साथ ही यह गिरोह लोगों को कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्‍शन भी देता था। ताकि उन्‍हें कहीं भी कोई शक ना हो।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी