दिल्ली पुलिस के मुख्य प्रवक्ता और विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि इस बात पर ध्यान है कि रेस्तरां और पबों में ऐसी कोई अनधिकृत मनोरंजन गतिविधि नहीं हो जिसके लिए आग की जरूरत हो। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग इस तरह के करतबों या मनोरंजन गतिविधियों के लिए अनुमति नहीं लेते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अनुमति की जरूरत होती है।
पाठक ने कहा कि दिल्ली पुलिस के लाइसेंसिंग विभाग ने दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) को पत्र लिखकर औचक निरीक्षण करने को कहा है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि आग से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन हो रहा है या नहीं। पत्र में कहा गया है कि अगर कोई उल्लंघन पाया गया तो पुलिस मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए लाइसेंस निलंबित कर सकती है या रद्द कर सकती है। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) निदेशक जीसी मिश्रा ने कहा कि उनके कर्मी रेस्तरां का औचक निरीक्षण कर रहे हैं और तमाम परिस्थियों में अपनाए जाने वाले जरूरी उपायों का पालन करवा रहे हैं। (भाषा)