बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि महानगरपालिका ने हाल ही में कमला मिल्स परिसर को नियमों के उल्लंघन को लेकर कुछ नोटिस भेजे थे। महानगरपालिका आयुक्त अजय मेहता ने कहा, हमने आग की त्रासदी के सिलसिले में पांच अधिकारियों को निलंबित किया है।
सूत्रों के अनुसार, निलंबित किए गए अधिकारी अग्निशमन विभाग और जी साउथ वार्ड से संबद्ध थे। उनमें एक सहायक संभागीय अग्निशमन अधिकारी और बाकी वार्ड कार्यालय के अभियंता एवं स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हैं। जी साउथ के वार्ड अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। मुम्बई के महापौर विश्वनाथ महादेश्वर ने कहा है कि जांच का आदेश दे दिया गया है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।