दिल्ली महिला आयोग को बंद करना चाहते हैं जंग: मालीवाल

बुधवार, 30 नवंबर 2016 (07:40 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों से वेतन न दिए जाने को लेकर उपराज्यपाल नजीब जंग पर महिला आयोग को खत्म करने के लिए षड़यंत्र करने का आरोप लगाया।
 
मालीवाल ने ट्विट कर कहा कि मैं बहुत दुखी हूं, मुझे जेल में डाल दो लेकिन महिला आयोग के कर्मचारियों को परेशान न करो।

सुश्री मालीवाल ने कहा कि महिला आयोग को बंद करने का षड़यंत्र रचा जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि बहुत प्रयासों के बाद आज महिला आयोग इस स्थिति तक पहुंचा है लेकिन कर्मचारियों को वेतन न दिए जाने से मैं स्वंय दोषी बन गई हूं। गौरतलब है कि महिला आयोग के कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें