पाक सीमा के पास गोपनीय दस्तावेजों के साथ जासूस गिरफ्तार

रविवार, 12 फ़रवरी 2017 (14:37 IST)
जयपुर। सीमा सुरक्षा बल ने राजस्थान के जैसलमेर जिले से लगती भारत-पाक सीमा के नजदीक किशनगढ़ सीमा क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से गोपनीय दस्तावेज बरामद किए है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गाजी खान नामक इस युवक को आज सवेरे पकडा गया है जिसे जोधपुर लाया जा रहा है। जासूस के पास से एक पाकिस्तानी मोबाइल और सिम के साथ कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए है।
 
सूत्रों के अनुसार हाजी खान के पूर्व में गिरफ्तार सदीक खां से भी सम्पर्क में था। बताया जा रहा है कि हाजी खान से बीएसएफ और पुलिस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ में जुटे अधिकारियों ने संभावना व्यक्त की है कि हाजी खान से कई मामलों का खुलासा हो सकता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें