तभी अचानक वहां एक मरीज को लेकर एक एंबुलेंस आई। इसी बीच, एक अनुठा उदाहरण पेश करते हुए लोग एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए साइड में खड़े हो गए और बगैर किसी परेशानी के एंबुलेंस तत्काल अस्पताल की ओर निकल गई।
उल्लेखनीय है कि अकसर यह देखने और सुनने में आता है कि रैलियों, जुलूस और प्रदर्शनों के चलते एंबुलेंस जाम में फंस जाती है और कई बार तो उसमें सवार मरीज की समय पर इलाज ना मिलने के चलते मौत हो जाती है। इस तरह पुणे के लोगों ने पूरे देश के सामने सामने मानवता का अनुपम उदाहरण पेश किया है।