देवास। देवास में रहने वाले कई किसानों की खेती भोपाल और उज्जैन रोड़ पर बसे गांवों में हैं। उक्त गांवों के खेत से वे अपनी फसल को अपने घर नहीं ला पा रहे हैं। किसानों का कहना है कि फसल पक चुकी है जिसकी कटाई करवाना है और उपज को घर लाना है, लेकिन जगह-जगह बेरिकेट लगाकर आने-जाने से रोका जा रहा है जिसके चलते किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि फसल यदि ज्यादा समय तक खेत में ही पड़ी रहेगी तो नुकसान होने की संभावना है, क्योंकि अभी यह कटाई का समय है।
देवास में ही रहने वाले एक किसान संतोष रावत ने बताया कि सरकार ने लॉकडाउन हमारी सुरक्षा के लिए किया है, जो कि अच्छी बात है। लेकिन किसानों की फसल पक चुकी हैं और उनकी कटाई करवाना है, उपज को निकाल कर घर पर लाना है। संतोष ने जिला प्रशासन से इस समस्या का हल निकालने का निवेदन किया है। संतोष के अनुसार उनकी खेती उज्जैन रोड के गांव बांगर में स्थित है। इटावा में बेरिकेट लगे होने के कारण आना-जाना रोक दिया गया है।
एक दूसरे किसान भगवान सिंह चावड़ा का कहना है कि हम तो अभी अपने खेत में नहीं गए हैं क्योंकि अभी लोग कहीं आ-जा नहीं रहे हैं, संभवत: एक या दो दिन बाद हमें भी फसल कटवाई के लिए जाना होगा।
गांव में ही रहने वाले महेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि जो लोग गांव में ही रहे हैं उन्हें इस प्रकार की समस्या नहीं है लेकिन जो गांव के बाहर रह रहे हैं उन्हें जरूर आने-जाने में परेशानी हो रही है।