भाजपा ने दयाशंकर को उत्तरप्रदेश उपाध्यक्ष पद से हटाया
बुधवार, 20 जुलाई 2016 (16:43 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी की नेत्री एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को सभी पदों से बुधवार को हटा दिया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने यहां संसद भवन परिसर में बताया कि सिंह के बयान अस्वीकार्य हैं इसलिए उन्हें सभी पदों से हटा दिया गया है। सुश्री मायावती पर इस टिप्पणी के कारण भाजपा को संसद में असहज स्थिति का सामना करना पड़ा।
राज्यसभा में इस बयान की चौतरफा निंदा के बीच सदन के नेता एवं वित्तमंत्री अरुण जेटली को भी इस बयान की निंदा करनी पड़ी और इसके लिए उन्होंने सुश्री मायावती से व्यक्तिगत रूप से क्षमा-याचना भी की।
इस बीच बसपा के महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा ने कहा कि उनकी पार्टी दयाशंकर सिंह के विरुद्ध अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत आपराधिक मुकदमा कायम करेगी। सुश्री मायावती ने भी सिंह को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। (वार्ता)