मधुमेह से बचाव के प्रति जागरूकता के लिए दौड़ का आयोजन

शनिवार, 12 नवंबर 2016 (17:55 IST)
इन्दौर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, इंदौर सुपर चार्जर्स ग्रुप और रेडियंस क्लिनिक के द्वारा शहर में दौड़ का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों में मधुमेह से बचने के प्रति जागरूकता आए। इस सन्देश को देने के लिए हर वर्ष की तरह इस बार भी वर्ल्ड डायबिटीज डे (14 नवम्बर) के एक दिन पूर्व "ताकत वतन की हमसे है" नाम से एक दौड़ का आयोजन शहर के ख्यात एंडोक्रायनोलॉजिस्ट डॉक्टर संदीप जुल्का द्वारा किया जा रहा है। 
 
इस दौड़ में बीएसएफ के जवान,एनसीसी कैडेट, आम जनता और डॉक्टर्स भी हिस्सा लेंगे। 13 नवम्बर रविवार को सुबह 6.30 बजे दौड़ की शुरुआत बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इंदौर के प्रेसिडेंट डॉक्टर संजय लोंढे हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इस दौड़ का उद्देश्य लोगों को डायबिटीज के प्रति जागरूक करना है। दौड़ नेहरू स्टेडियम से प्रारम्भ होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें