रिश्वत देने के मामले में अन्नाद्रमुक के दिनाकरन के खिलाफ केस

सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (12:41 IST)
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आरके नगर विधानसभा सीट के उपचुनाव में 'दो पत्तियों' वाला चुनाव चिह्न प्राप्त करने के लिए निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने की कथित कोशिश करने के संबंध में अन्नाद्रमुक के उपमहासचिव टीटीवी दिनाकरन के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया।
 
दिनाकरन के खिलाफ कल यहां एक पांच सितारा होटल से एक बिचौलिए सुकेश चंद्रशेखर की गिरफ्तार के बाद मामला दर्ज किया गया है। दिनकरन जेल में बंद वीके शशिकला के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक के धड़े के एक नेता हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'यह पता चला है कि सुकेश ने दो पत्तियों वाला चुनाव चिह्न अन्नाद्रमुक के इस धड़े को दिलाने में मदद करने के लिए 50 करोड़ रुपए का सौदा किया था। पुलिस ने सुकेश के पास से 1.30 करोड़ रुपए और दो कारें जब्त की हैं।
 
उन्होंने कहा कि सुकेश की प्रोफाइल और ईसी अधिकारियों के साथ उसके संबंधों का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है। शशिकला के नेतृत्व वाले धड़े और पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने 'दो पत्ती' पर दावा किया था जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने अन्नाद्रमुक का यह चुनाव चिह्न सील कर दिया था।
 
आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद शशिकला के नेतृत्व वाले धड़े ने बाद में 'हैट' चुनाव चिह्न चुना था। तमिलनाडु में आरके नगर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव 12 अप्रैल को होना था लेकिन निर्वाचन आयोग ने इसे रद्द करते हुए कहा था कि पार्टियों ने धन बल का इस्तेमाल करके चुनावी प्रक्रिया का 'गंभीर उल्लंघन' किया।
 
दिनकरन शशिकला धड़े के उम्मीदवार थे। तत्कालीन मुख्यमंत्री जे जयललिता के पांच दिसंबर को निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी और यह उपचुनाव अन्नाद्रमुक के दोनों धड़ों के बीच प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें