पानीपत में मिली दिल्ली से लापता दीप्ति

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016 (09:06 IST)
नई दिल्ली। स्नैपडील में इंजीनियर और दिल्ली से सटे वैशाली मेट्रो स्टेशन से लापता दीप्ति सरना पानीपत में मिल गई है। 
 
दीप्ति ने ट्रेन में किसी यात्री के फोन से अपने भाई को फोन कर अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी। इसके बाद गाजियाबाद एसएसपी ने बताया है कि वह ट्रेन में है और दिल्ली पहुंच रही है। उसे लाने के लिए पुलिस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच रही है।
 
इससे पूर्व खबर आई थी कि वैशाली मेट्रो स्टेशन से ऑटो में सवार हुई दीप्ति का अपहरण कर लिया गया है। दीप्ति को तलाशने के लिए स्नैपडील ने भी सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू की थी और लोगों से अपील की कि दीप्ति से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर ट्विटर पर डाइरेक्ट मैसेज के जरिये साझा किया जाए।
 
24 वर्षीय दीप्ति शाम को गुड़गांव में स्थित स्नैपडील के ऑफिस से गाजियाबाद स्थित अपने घर के लिए निकली। रात करीब 8 बजे दीप्ति गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन पर उतरी और शेयर्ड ऑटो लेकर गाजियाबाद के बस स्टैंड की ओर रवाना हुई।
 
ऑटो में बैठने के बाद दीप्ति ने अपने घर पर फोन किया और बताया कि वह रास्ते मे हैं। इसके बाद उसने बैंगलुरु में अपने दोस्त को फोन किया, जिसने पुलिस को कथित तौर पर बताया कि ऑटो ड्राइवर दीप्ति को जबरन किसी दूसरी जगह ले जा रहा था और दीप्ति उसे ऐसा करने पर डांट रही थी। इसके बाद से दीप्ति का फोन बंद है।

वेबदुनिया पर पढ़ें