कोलकाता। कोलकाता शहर में रविवार को दिवाली और काली पूजा पर निगरानी के लिए करीब 5 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि कोलकाता शहर में 20 त्वरित प्रतिक्रिया दल और 13 हेवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (एचआरएफएस) वैन लगाई जाएंगी, वहीं निगरानी रखने के लिए महत्वपूर्ण स्थलों पर 12 निगरानी टावर बनाए गए हैं।
अधिकारी ने शनिवार को कहा कि हमने त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उपाय किए हैं। हम अधिक सतर्क हैं क्योंकि काली पूजा और दिवाली एक ही दिन पड़ रही है। उन्होंने कहा कि शहर में प्रमुख चौराहों पर और अधिक सीसीटीवी लगाये गए हैं और गश्त बढ़ायी जाएगी। वहीं शहर में सभी प्रवेश एवं निकास बिंदुओं पर जांच की जाएगी।
अधिकारी ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 10 एंबुलेंस और 15 ट्रामा..केयर एंबुलेंस तैयार रखी गई हैं। उन्होंने कहा कि पटाखे फोड़ने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।