देश में सोने की कीमत 40 हजार रुपए प्रति दस ग्राम से कुछ ही कम है। ऐसे में संतोष मित्रा स्क्वेयर दुर्गा पूजा के आयोजक माता दुर्गा, शेर और महिषासुर के श्रृंगार के लिए 50 किलोग्राम सोने के पत्तरों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसके अतिरिक्त एक अन्य पूजा समिति में माता दुर्गा की प्रतिमा के लिए आभूषण तैयार करने में 110 किलो चांदी का इस्तेमाल किया जा रहा है। माता के वस्त्र जैसे घाघरा और चुनरी चांदी से बनाई जाएगी। पूजा कमेटी के एक आयोजक ने बताया कि 10 कारीगर पिछले 6 महीने से आभूषण बनाने का काम कर रहे हैं।
(Photo courtesy : Social Media)