कर्नाटक में विधायकों की दिवाली, होगी सोना-चांदी की बौछार

Webdunia
मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (14:21 IST)
मीडिया रिपोर्ट्‍स पर भरोसा करें तो कर्नाटक में विधायकों की दीपावली इस बार कुछ खास रहने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है कि राज्य के 300 विधायकों को सोने के बिस्किट मिलेंगे। विधायकों को सोने का बिस्किट देने का प्रस्ताव किसी और ने नहीं बल्कि विधानसभा अध्यक्ष केबी कोलिवाड़ ने ही रखा है। 
 
कोलिवाड़ की मंशा है कि कर्नाटक विधानसभा की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रत्येक सदस्य को 13 ग्राम सोने का  बिस्किट दिया जाए। बिस्किट की कीमत लगभग 55 हजार रुपए होगी।
 
इतना ही नहीं 25 और 26 जनवरी को होने वाले समारोह में विधानसभा और विधान परिषद के स्टाफ को भी चांदी की प्लेटें तोहफे में देने की योजना। एक रिपोर्ट की मुताबिक इन प्लेटों की कीमत करीब 6000 रुपए होगी। इस समारोह का खर्च लगभग 27 करोड़ रुपए आएगा। 
 
इस संबंध में प्रस्ताव राज्य की कांग्रेस सरकार के पास भेजा गया है। दूसरी ओर कर्नाटक कांग्रेस समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव का कहना है, इस तरह का प्रस्ताव हमें मंजूर नहीं है। मैं मुख्‍यमंत्री के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराऊंगा।
अगला लेख