पुलिस अधिकारी ने बताया, 'एसटीएफ चौकी से गोली चलने की 10-12 आवाजें सुनी गयीं, जिसमें वहां तैनात विशेष पुलिस बल के दो अधिकारी घायल हो गए। उनके से एक अधिकारी की गर्दन में गोली लगी है, जबकि दूसरे अधिकारी को पेट में गोली लगी।'
अधिकारी ने बताया, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं और यह हमला बदला अथवा बाहरी हमले के परिणामस्वरूप होने की आशंका है। अभी हमने एहतियाती उपाय के तौर पर पास के सटे हुए जंगली इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है।'