जब चोरी हुआ दरोगा का कुत्ता...

मंगलवार, 28 अप्रैल 2015 (07:47 IST)
कानपुर। शहर के बर्रा इलाके में जिला उरई में थाना प्रभारी पद पर तैनात दरोगा का कुत्ता चोरी हो गया और उनके परिजनों ने बर्रा पुलिस थाने में खबर दी। पुलिस ने उनके कुत्ते की गुमशुदगी दर्ज कर ली है और उसे ढूंढने के लिए प्रयास किए जा रहे है।
 
पुलिस के अनुसार बर्रा मालवीय विहार निवासी प्रभुनाथ सरोज उरई जिले के रेंडर पुलिस थाने के प्रभारी है। उनका परिवार कानपुर के बर्रा में रहता है।
 
शनिवार को उनका परिवार बाहर गया तो उनके घर से किसी ने उनके कुत्ते टाइगर को चुरा लिया। जब घर वाले लौटे तो टाइगर गायब था। इसके बाद घर में कोहराम मच गया, घर वालों ने टाइगर को ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला। घर वालों ने कुत्ते को खोज लाने पर नकद इनाम दिए जाने की भी बात कही है।
 
इसके बाद रविवार शाम घर वाले बर्रा पुलिस थाने पहुंची दरोगा की पत्नी ने कुत्ते के चोरी होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने कुत्ते की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कर ली कर उसकी तलाश शुरू की।
 
थाना प्रभारी रामबाबू सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर कुत्ते की गुमशुदगी की जानकारी देने पुलिस स्टेशन आई थी वह काफी परेशान थी। इसलिए उनसे आवेदन ले लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें