नई दिल्ली। हाल में दिल्ली मेट्रो के कोच में एक आवारा कुत्ते के घुसने की घटना से राष्ट्रीय राजधानी के रैपिड रेल नेटवर्क में सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार रात प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर कुत्ते को मेट्रो कोच में देखा गया और कुछ स्टेशनों के बाद नोएडा जाने वाली ट्रेन से इसे भगा दिया गया।
दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा में सेंध की खबर के बारे में वे पता लगा रहे हैं और ब्यौरा हासिल कर रहे हैं। (भाषा)