कुत्ते से प्यार, हद कर दी पार...!

सोमवार, 2 फ़रवरी 2015 (16:51 IST)
अहमदाबाद। प्यार किसी से भी हो सकता है और सही भी है कि लोग प्यार में अंधे हो जाते हैं। हाल ही में एक ऐसे ही अंधेपन का ममला सामने आया है। 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने पालतू कुत्ते के प्यार में पागलपन की हदें पार कर दी है।
 
यह छात्रा मानसिक रूप से इतनी विक्रत हो चुकी है कि अब वह कुत्ते को ही अपना ब्वॉयफ्रेंड मानने लगी है। उसके माता पिता हैरान तो तब रह गए जब छात्रा के कमरे से अश्लील साहित्य मिला। मजबूरीवश अब परिजनों को मनोचिकित्सक की मदद लेनी पड़ रही है।
 
अगले पन्ने पर आखिर कैसे हुआ इस मामले का खुलासा...
 
 

एक अंग्रेजी वेबसाइट में प्रकाशित खबर के अनुसार लगभग 5 वर्ष पहले छात्रा के पिता जर्मन शैफर्ड ब्रीड के एक कुत्ते को घर लाए थे। जैसे-जैसे कुत्ता बड़ा होता गया, छात्रा का उससे प्रेम उतना ही बढ़ता गया। धीरे-धीरे स्थिति यहां तक पहुंच गई कि छात्रा रात-दिन कुत्ते के साथ ही रहने लगी और उसे कुत्ते से एक पल के लिए भी दूर रहना पसंद नहीं।
 
कुत्ते के प्रति छात्रा का लगाव पागलपन की हदें पार कर रहा था। उसकी इस मानसिकता का उसकी सहेलियों तक को पता चल गया था। इन्हीं में से एक सहेली ने यह बात छात्रा के परिजनों बता दी, तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ।
 
अगले पन्ने पर पिर परिजनों ने क्या किया...

जब माता पिता को यह बात पता चली तो उन्होंने कुत्ते को एक एनजीओ को सौंप दिया। लेकिन छात्रा कुत्ते के प्यार में इस कदर पागल थी कि उसने परिजनों को धमकी दे दी कि अगर कुत्ते को वापस नहीं लाया गया तो वह आत्महत्या कर लेगी। इकलौती बेटी की इस हरकत से परिजन भी घबरा गए और कुत्ते को घर वापस ले आए।
 
वापस लाने के बाद परिजनों ने कुत्ते को कुत्ते को एक पिंजरे में रखना शुरू कर दिया और उसकी देखभाल के लिए एक वॉचमैन रख दिया है। हालांकि इससे समस्या का हल नहीं हुआ है।  
 
क्योंकि बताया जाता है कि कुत्ते से अलग रहने पर छात्रा की मानसिक हालत बिगड़ गई है और वह डिप्रेशन में चली गई है। अन्य चिकित्सकों की सलाह पर पिता ने उसे शहर के जाने-माने मनोचिकित्सक को दिखाया है। उसका इलाज चल रहा है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें