कुत्तों की अनोखी शादी, दहेज भी दिया

सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (18:31 IST)
गुजरात के सूरत शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दो कुत्तों के मालिकों ने दो डॉग्स  की शादी करा दी। शादी भी धूमधाम से हुई, पिछले दो महीनों से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं थीं जिसके चलते दोनों के मालिकों ने उन दोनों की शादी करा दी।
इस शादी में बैंड बाजा बारात के साथ 500 मेहमान भी सम्मिलित हुए। अभिमन्यू नायक(उम्र 42 साल) और उनकी पत्नी प्रतिमा( उम्र 37 साल) उड़ीसा से हैं, और उनके कोई बच्चा नहीं है। वे अपने फीमेल डॉग गुडुलू को अपने बच्चे की तरह देखभाल करते हैं।
 
वे बताते हैं कि कुछ दिन पहले हमने देखा कि एक मेल डॉग हमारे गुडलू को परेशान कर रहा था और वह उसे हमारे घर तक खदेड़ गया। हम ये देखकर चिंतित हुए और हमने मेल डॉग के मालिक को ढूंढा तब हमें पता चला कि यह बबलू गौड़ का डॉग है। 
 
हमने देखा कि दोनों डॉग एक दूसरे के साथ खेलने से बहुत खुश हैं इसलिए हमने दोनों को एक साथ रखने का फैसला किया। तब हमने दोनों की शादी करने का फैसला किया और इसके लिए शुभ मुहुर्त अष्टमी को चुना।
 
मेल डॉग मोती को नायक परिवार ने शादी में तीन ग्राम की सोने की चेन तोहफे में दी। इसके अलावा फीमेल डॉग गुडलू को नए कपड़े, जेवर और डॉग वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स दिए गए। विवाह समारोह में उपस्थित हुए मेहमानों ने जायकेदार भोजन का आनंद लिया इस दौरान बैकग्राउंड में बेहतरीन म्यूजिक चल रहा था। डॉग की शादी में खर्च हुए 80000 रुपए का खर्चा दोनों परिवारों ने आधा-आधा बांटा।

वेबदुनिया पर पढ़ें