डबल डेकर बस 20 फीट गहरी खाई में गिरी, 21 यात्री घायल

बुधवार, 11 अगस्त 2021 (10:17 IST)
मुरादाबाद। एक तेज रफ्तार डबल डेकर निजी बस दिल्ली-लखनऊ नेशनल राजमार्ग क्रमांक 9 पर अनियंत्रित हो गई और इसने क्रैश बैरियर को तोड़ दिया और यह 20 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गई। यह हादसा मंगलवार देर रात को हुआ। हादसे में 21 यात्री घायल हो गए हैं।

ALSO READ: अगर ATM में केश खत्म हुआ तो बैंक पर RBI लगाएगा जुर्माना, अक्टूबर से लागू होगी यह व्यवस्था
 
टोल प्लाजा के अधिकारियों ने इस हादसे की सूचना मिलने के बाद इसकी जानकारी मुरादाबाद पुलिस को दी। अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारी की घटनास्थल पर पहुंच गए। पलटी बस में से जैसे-तैसे 100 से ज्यादा यात्रियों को निकाला गया। इनमें 21 यात्री गंभीर घायल हो गए हैं जिन्हें 5 एम्बुलेंसों से रामपुर और मुरादाबाद के अस्पतालों में भेजा गया।

ALSO READ: सीएम उद्धव बोले, गांवों के कोरोना मुक्त होने पर ही राज्य कोविड मुक्त होगा
 
घायल यात्रियों के अनुसार वे सीतापुर से आई बस में बरेली से सवार हुए थे और यह तेज गति से चल रही थी। रास्ते में चालक के बदले जाने के बाद बस अचानक सड़क पर लगे क्रैश बैरियर से टकरा गई और उसे तोड़ते हुए नीचे खाई में जाकर पलट गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी