महंगा पड़ा दहेज, दुल्हन ने तोड़ी शादी

शनिवार, 6 फ़रवरी 2016 (16:11 IST)
भिंड। दहेज की लगातार की जारी मांगों और अपने भावी ससुराल वालों की ओर से अपने परिवार के साथ किए जा रहे र्दुव्‍यवहार से तंग आकर यहां मेहगांव शहर की एक युवती ने अपनी शादी तोड़ दी और बारात को वापस जाने के लिए बाध्य कर दिया।
 
पुलिस उपायुक्त (डीएसपी) विमल कुमार जैन ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार रात उस समय हुई जब मलखान सिंह की बेटी मीनाक्षी दुल्हे के परिवार के शराब के नशे में धुत लोगों के व्यवहार से क्षुब्ध हो गई। वे ना केवल उसके माता-पिता से पहले से तय राशि से दो लाख रूपया अधिक नकद की मांग कर रहे थे बल्कि उन्होंने उनकी मांगों को मानने से इंकार करने पर युवती के परिवार के सदस्यों के साथ हाथापाई भी की थी।
 
युवती के पिता मलखान सिंह ने बताया कि इसके बाद मीनाक्षी ने साहसिक कदम उठाया और मनीष (दुल्हा) से शादी करने से इंकार कर दिया जिसके बाद उन्हें अपनी बारात वापस ले जाने पर बाध्य होना पड़ा।
 
बाद में दुल्हन अपने परिवार के सदस्यों के साथ मेहगांव थाना पहुंची और दहेज उत्पीड़न कानून के संबंधित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें