जौहरी साहिल सकारिया जैन ने कन्नड़ अभिनेत्री हर्षवर्धिनी रन्या उर्फ रन्या राव को तस्करी के 49.6 किलोग्राम सोने को खपाने में सहायता की। राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने यह जानकारी दी। इस सोने की कीमत 40.14 करोड़ रुपए आंकी गई है। डीआरआई की रिमांड नोट के अनुसार, जैन ने न केवल इस अवैध लेनदेन को अंजाम देने में मदद की, बल्कि तस्करी की कमाई का हवाला के जरिए अंतरण करने में भी सहयोग दिया।
डीआरआई ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि साहिल जैन ने रन्या की लगभग 49.6 किलोग्राम सोने (कीमत 40,13,59,374 रुपये) को खपाने में सहायता की। साहिल ने यह भी स्वीकार किया है कि उसने हवाला के जरिए दुबई में 38,39,97,000 रुपये और बेंगलुरु में 1,73,61,787 रुपये की धनराशि भेजने में रन्या की मदद की थी।।"
एजेंसी के अनुसार, जनवरी 2025 में जैन ने रन्या को 14.568 किलोग्राम सोने (मूल्य 11.56 करोड़ रुपये) को खपाने और 11.01 करोड़ रुपये दुबई में हवाला के माध्यम से भेजने में मदद की। इसके अलावा, उसने बेंगलुरु में 55 लाख रुपये स्थानांतरित करने की बात स्वीकार की।
फरवरी में, जैन ने रन्या को 13.433 किलोग्राम सोने (मूल्य 11.81 करोड़ रुपये) को खपाने में मदद की। इसी महीने, उसने 11.25 करोड़ रुपये हवाला के जरिए दुबई भेजे और 55.81 लाख रुपये रन्या को बेंगलुरु में दिए।