पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे ने सोमवार को यहां बताया कि भंडरा गांव में किसान दिल्लीपत अहिरवार ने अपने खेत में 4 बीघा में उर्द और मूंग की फसल बोई थी। बीज खराब होने के कारण उर्द की फलियों में तो दाने ही नहीं आए जबकि वर्षा न होने के कारण सिंचाई के अभाव में मूंग की फसल समय से पहले ही सूख गई। किसान दिल्लीपत सोमवार तड़के जब खेत पर गया तो फसल की इस दुर्दशा को देख वो इसे बर्दाश्त नहीं कर सका और एकाएक गिर पड़ा।