भूकंप के 3 झटकों से दहला जयपुर, दहशत के मारे घरों से बाहर निकले लोग

शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (07:37 IST)
Rajasthan Earthquake : Rajasthan Earthquake : राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार तड़के 1 घंटे में भूकंप के 3 झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.5 बताई जा रही है। भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई और वे घरों से बाहर निकल आए।
 
बताया जा रहा है कि जयपुर में सुबह 4:09 से 4:25 के बीच भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। भूकंप से किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
 
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, जयपुर में एक घंटे के भीतर भूकंप के 3 झटके महसूस किए गए। पहले झटके की तीव्रता 4.4 और दूसरे की तीव्रता 3.1 थी। भूकंप के तीसरे झटके की तीव्रता 3.4 थी।
 
भूकंप के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया कि जयपुर समेत राजस्थान में कई जगहों पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। उम्मीद करती हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, मणिपुर के उखरुल में रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी