जम्मू कश्मीर में 3.3 तीव्रता का भूकंप का झटका

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018 (17:48 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में मंगलवार को मध्यम श्रेणी का भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 मापी गई। जिसका केंद्र जम्मू कश्मीर में जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था। इसमें जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।


मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर में था। उन्होंने कहा, आज दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर 3.3 की तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसका केंद्र जम्मू कश्मीर में जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था। पुलिस ने बताया कि इसमें जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी