उत्‍तराखंड में भूकंप के झटके, रुद्रप्रयाग था केंद्र

शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017 (18:52 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के तीन जिलों में शुक्रवार की शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप केंद्र रुद्रप्रयाग रहा।   हालांकि भूकंप की कम तीव्रता (रिक्‍टर पैमाने पर 4.0) की वजह से अभी तक कहीं से भी नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है।
 
रुद्रप्रयाग, चमोली व उत्‍तरकाशी में भूकंप का असर देखा गया। स्थानीय निवासियों के अनुसार शाम 4 बजकर 2 मिनट पर लोगों को कंपन महसूस हुआ और वे अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं। बारिश की वजह से वे पहले से ही बेहाल थे और ऊपर से भूकंप के भय ने उन्हें ज्यादा परेशान कर डाला है।  
 
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 48 घंटे और भारी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी। मुनस्यारी और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार देर रात तेज बारिश के दौरान भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें