अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, दहशत में बाहर आए लोग

Webdunia
रविवार, 19 सितम्बर 2021 (16:52 IST)
अरुणाचल प्रदेश में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 रही। भूकंप की वजह से लोग दहशत में घरों से बाहर आ गए।

खबरों के अनुसार, अरुणाचल के चांगलांग से 70 किमी उत्तर-पश्चिम में दोपहर 3 बजकर 6 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 रही। फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

गौरतलब है कि रविवार सुबह भी गुजरात के कच्छ जिले में भी 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था, हालांकि इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 रिकॉर्ड की गई थी। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख