यहां मिले थे 10 हजार वोटर आईडी, राजराजेश्वरी सीट पर आज नहीं होगा मतदान

शनिवार, 12 मई 2018 (08:11 IST)
चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा की राजराजेश्वरी नगर सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान निर्वाचन नियमों के उल्लंघन की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए 12 मई को इस सीट पर होने वाला मतदान स्थगित कर दिया है। इस सीट पर अब आगामी 28 मई को मतदान और 31 मई को मतगणना होगी।
 
आयोग ने इस सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिये तमाम वस्तुयें बांटने और भारी मात्रा में फर्जी मतदाता पहचान पत्रों की बरामदगी जैसी अन्य घटनाओं की शिकायतें शुरुआती जांच में ठीक पाए जाने के बाद यह फैसला किया है।
 
मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत और चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा तथा अशोक लवासा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राजाराजेश्वरी नगर सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को पैसा, मंहगे उपहार एवं अन्य वस्तुएं वितरित करने की शिकायतें मिली हैं। निगरानी दलों ने इन वस्तुओं की भारी मात्रा में धरपकड़ भी की।
 
आयोग के निर्देश पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई प्राथमिक जांच में अधिकांश मतदाता पहचान पत्र असली जैसे ही पाए गए। पुलिस एवं अन्य एजेंसियों की शुरुआती जांच में यही बात सामने आने पर आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए इस सीट पर चुनाव स्थगित करने का फैसला किया है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी