साक्षी महाराज को चुनाव आयोग की चेतावनी

गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (19:54 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज को धर्म विशेष की तरफ इशारा करते हुए देश की बढ़ती जनसंख्या के संबंध में दिए गए उनके बयान पर फटकार लगाई है।
 
उत्तर प्रदेश के उन्नाव से लोकसभा सदस्य साक्षी महाराज को चुनाव आयोग ने उनके इस बयान के लिए आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दस जनवरी को नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा था लेकिन आयोग जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और उन्हें आज कड़ी चेतावनी दी।
 
आयोग ने कहा है कि दोबारा आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत आने और सही पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्हें चुनाव के दौरान उच्चतम न्यायालय तथा आयोग द्वारा निर्धारित आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए धर्म, जाति और समाज में खाई पैदा करने वाले बयान नहीं देने चाहिए।
 
मामले की सुनवाई करने वाले चुनाव आयोग के पैनल ने महाराज से कहा है कि वह प्रतिष्ठित सांसद तथा राजनेता हैं और उम्मीद की जाती है कि वह चुनाव के दौरान आचार संहिता का पालन करेंगे।
 
गौरतलब है कि महाराज ने मेरठ में बालाजी मंदिर में  छह जनवरी को एक कार्यक्रम में कहा था कि देश की आबादी बढ़ाने के लिए हिंदू जिम्मेदार नहीं हैं बल्कि वे लोग हैं जिन्हें चार पत्नियां रखने और 40 बच्चे पैदा करने की इजाजत है। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें