इस राजनीतिक दल पर छाया आर्थिक संकट, पट्टे पर दी इमारत

रविवार, 11 फ़रवरी 2018 (14:38 IST)
बर्द्धमान। पश्चिम बंगाल में सत्ता से बाहर होने के बाद आर्थिक समस्या का सामना कर रही माकपा ने स्थानीय इकाई को चलाने के लिए पार्टी कार्यालय की इमारत को 15,000 रुपए प्रतिमाह के पट्टे पर दिया है।
 
पूर्वी बर्द्धमान जिले में गुस्कारा नगर निगम वार्ड संख्या 7 के लाजपारा में माकपा समिति के सदस्यों ने 3 मंजिली इमरात पट्टे पर दे दी। इसमें 3 कमरे, 2 बैठक कक्ष, स्नानागार और रसोईघर है। रबिन सेन भवन इमारत का 1 मई 1999 को उद्घाटन किया गया था।
 
माकपा समिति के सचिव नारायण चन्द्र घोष ने बताया कि हमने कार्यालय पट्टे पर देने का निर्णय किया है और हमें 1 महीने का 15,001 रुपए मिलेगा। माकपा द्वारा पार्टी कार्यालय किराए पर देना एक चौंकाने वाला निर्णय है, क्योंकि 2011 में ममता बनर्जी की अगुवाई  वाली तृणमूल कांग्रेस के सरकार बनने से पहले पार्टी 34 सालों तक राज्य में सत्ता में रही है। 
 
पश्चिम बंगाल में 3 दशकों से अधिक समय तक वामपंथी सरकार का शासन रहा और बर्द्धमान को माकपा का एक मजबूत गढ़ माना जाता था। इस समय पूर्व बर्द्धमान में तृणमूल के 15 विधायक और माकपा का 1 विधायक हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी