CBI के बाद एक्शन में ED, नौकरी के बदले जमीन घोटाले में कसा लालू यादव पर शिकंजा

शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (11:00 IST)
नई दिल्ली/पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ‘नौकरी के बदले जमीन घोटाला’ मामले में धनशोधन जांच के सिलसिले में शुक्रवार को दिल्ली और बिहार में 15 से ज्याया स्थानों पर छापेमारी की। इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की थी।
 
आज सुबह ईडी की टीम लालू की बेटियों हेमा, रागिनी और चंदा के घर पहुंची। छापेमारी नई दिल्ली, पटना और फुलवारीशरीफ जैसे शहरों में राजद से जुड़े कुछ नेताओं के परिसरों पर जा रही है। यह मामला, लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री के पद पर रहने के दौरान उनके परिवार को तोहफे में भूखंड प्राप्त होने या इसे बेचने के बदले में लोगों को रेलवे में कथित तौर पर नौकरी दिये जाने से संबद्ध है।
 
सीबीआई ने मामले में आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत प्रसाद, उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ एक आरोपपत्र दाखिल किया था और सभी आरोपियों को 15 मार्च को तलब किया गया है।
 
ईडी का मामला सीबीआई की इस शिकायत से उपजा है जिसे धनशोधन रोकथाम अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। हाल ही में इस मामले में लालू प्रसाद और राबड़ी देवी दोनों से सीबीआई ने पूछताछ की थी।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी