सबरीमाला। केरल के सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर में उत्सव के लिए लाया गया एक हाथी बेकाबू हो गया। इस घटना में महावत और पुजारी समेत कम से कम 12 व्यक्ति जख्मी हो गए।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर भगवान अयप्पा की अराट्टुयात्रा संनिधानम( मंदिर परिसर) से पम्बा नदी की ओर जा रही तभी हाथी बेकाबू हो गया। उन्होंने बताया कि घायलों में पुजारी विनीत (29) और महावत कृष्णा कुमार (39) शामिल हैं। पुजारी और महावत को कोट्टयम के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि अन्य महावतों ने किसी तरह से हाथी को काबू में किया और उसके बाद यात्रा आने निकली। (भाषा)