बेंगलुरु से आ रहे Indigo के विमान की मुंबई में आपात लैंडिंग

मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (10:28 IST)
मुंबई। बेंगलुरु से मुंबई आ रहे इंडिगो के एक विमान को यहां के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। एक सूत्र ने बताया कि कैबिन में दबाव संबंधी समस्या के चलते विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा। सूत्र ने बताया कि रात 8 बजकर 29 मिनट पर विमान सुरक्षित उतर गया।
ALSO READ: इंडिगो के विमान में फिर खराबी, सप्ताह में चौथी घटना
बाद में इंडिगो ने एक बयान में कहा कि उसके बेंगलुरु-मुंबई विमान को 'वायु प्रणाली संकेत चेतावनी' मिलने के बाद जल्द से जल्द उतारा गया, साथ ही कंपनी ने बताया कि विमान को परिचालन से फिलहाल के लिए बाहर कर दिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी