इंडिगो के विमान में फिर खराबी, सप्ताह में चौथी घटना

गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (16:43 IST)
नई दिल्ली। कोलकाता से पुणे जा रहे इंडिगो के एक ए320 नियो विमान में बुधवार शाम  उड़ान के बीच में ही उसके प्रैट और व्हिटनी (पीडब्ल्यू) इंजनों में से एक में खामी आ गई। इसके बाद पायलट को कोलकाता हवाई अड्डे पर लौटना पड़ा। पिछले एक सप्ताह में इंडिगो के विमानों से संबंधित यह चौथी घटना है।
 
24 से 26 अक्टूबर तक लगातार 3 दिन तक इंडिगो के 3 विमानों की उड़ान के दौरान उनके इंजन खराब होने के मामले सामने आए थे।
 
बुधवार शाम को कोलकाता-पुणे की उड़ान संख्या 6ई-862 रफ्तार पकड़ रही थी और लगभग 9,000 फुट की ऊंचाई पर उसका एक इंजन रुक गया। पायलट ने तुरंत विमान को वापस मोड़ा और कोलकाता हवाई अड्डे पर उतारा।
 
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सोमवार को इंडिगो को अगले 15 दिन के भीतर अपने 16 ए320 नियो विमानों के पीडब्ल्यू इंजन बदलने का निर्देश दिया था, जिनका उपयोग 3,000 से अधिक घंटों तक किया जा चुका है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी