टायर फटने पर स्पाइस जेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री सुरक्षित

बुधवार, 12 जून 2019 (12:45 IST)
जयपुर। स्पाइस जेट की फ्लाइट नंबर एसजी 58 की टायर फटने के बाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। खबरों के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं। खबरों के अनुसार सुबह करीब 9 बजे यह घटना हुई। विमान में 189 यात्री सवार थे।
 
खबरों के अनुसार पायलट विमान को जयपुर में लैंडिंग की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान पिछले हिस्से के दो टायरो में से एक फट गया। विमान का टायर फटने की सूचना पायलट ने जयपुर एटीसी को दी। 
 

#WATCH: SpiceJet Dubai-Jaipur SG 58 flight with 189 passengers onboard made an emergency landing at Jaipur airport at 9:03 am today after one of the tires of the aircraft burst. Passengers safely evacuated. #Rajasthan pic.twitter.com/f7rjEAQt7M

— ANI (@ANI) June 12, 2019
विमान को सुबह 9.03 मिनट पर सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक घटना की जानकारी उड्‌डयन महानिदेशक कार्यालय को भेज दी गई है। विमान को पार्किंग में खड़ा किया गया है और इसकी जांच की जा रही है। (Video Courtesy: ANI Twitter) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी