श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। इस बीच हंदवाड़ा में भी सुरक्षाबलों ने आंतकियों को घेर लिया है। यहां भी दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।
सुत्रों ने बताया कि शोपियां में केल्लेर के जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने गुरुवार तड़के घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) चलाया।
सुरक्षा बलों के जवान जब विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई।
पूरे वन क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया गया है।