सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर सेना और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल के जवानों ने बांदीपोरा के पर्राय मोहल्ला हाजन में तड़के तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षा बल के जवान जब आतंकवादियों के छिपे होने के इलाके की ओर बढ़ रहे थे, आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी और हथगोले फेंकने शुरू कर दिए। सुरक्षा बलों ने भी माकूल जवाब दिया।