पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल को SIT ने किया तलब

Webdunia
रविवार, 13 जून 2021 (15:31 IST)
मोहाली। कोटकपूरा गोलीकांड मामले में जांच कर रही नई विशेष जांच टीम (SIT) ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को तलब किया है। बताया जा रहा है कि उन्हें 16 जून को सुबह 10:30 बजे मोहाली के फेज-आठ स्थित पावर हाउस रेस्ट हाउस में पेश होना है।
 
इससे पहले सेवामुक्त आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता वाली एसआईटी ने पिछले साल 16 नवंबर को प्रकाश सिंह बादल को गोलीकांड मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।
 
उल्लेखनीय है कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कोटकपूरा गोलीकांड मामले में पुरानी एसआईटी की जांच रिपोर्ट को खारिज कर दिया था और इस मामले में नई एसआईटी गठन का आदेश दिया था। इसके बाद पंजाब सरकार ने एडीजीपी एलके यादव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय नई एसआईटी का गठन किया। इस टीम को 6 माह के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपनी है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख