पंजाब के मोहाली में ऑक्सीजन सिलेंडर संयंत्र में विस्फोट, 2 लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 6 अगस्त 2025 (12:45 IST)
Explosion at oxygen cylinder plant in Mohali: पंजाब के मोहाली (Mohali) जिले में एक ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder) संयंत्र में बुधवार को विस्फोट होने से 2 लोगों की मौत हो गई और 3 व्यक्ति घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मोहाली के फेज-9 में स्थापित औद्योगिक क्षेत्र के संयंत्र में यह हादसा हुआ।ALSO READ: Telangana : दवा फैक्‍टरी में विस्फोट मामला, मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हुई, 12 घायलों की हालत गंभीर
 
उपविभागीय मजिस्ट्रेट सहित पुलिस और लोक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर मौजूद हैं। एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को मोहाली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।(भाषा)
 
Edited by : Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी